डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने चेक किए 4342 वाहन, 125 के काटे चालान, 18 इंपाउंड, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

207 लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए व 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 19 सितम्बर पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश एवं पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने तथा किसी भी संदिग्ध और अपराधी किस्म के व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों सहित 231 स्थानों को चेक किया गया।
207 लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए व 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4342 छोटे-बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1457 टू व्हीलर, 1011 चौपहिया व 1196 लाइट व्हीकल और 678 हैवी व्हीकल चेक किए गये। चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 153 हलके व भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। और 125 वाहन चालको के चालान किए गए, 18 वाहनों को इंपाउंड तथा 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button