सुशासन दिवस पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं की शुरुआत की

पंचकूला: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी समारोह में मौजूद रहे। इस मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेशभर में करीब साढ़े 6 हजार स्थानों पर गुड गवर्नेंस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दिन से सुशासन की यात्रा की शुरुआत होती है, जो पूरे साल चलती है। सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कई योजनाओं की शुरुआत की।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन
  • बीपीएल कार्ड धारकों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा, एक लाख 80 हजार रूपए तक की आय वालों को भी मिलेगा लाभ
  • प्रदेश में 12 लाख 46 हज़ार नए राशन कार्ड बनाए गए
  • डिजिटल हस्ताक्षर जमाबंदी की योजना की आज से शुरुआत
  • डिग्री पास करने के साथ छात्रों को पासपोर्ट देने की योजना की आज से शुरुआत
  • ठेकेदारो के लिए ई- टेंडरिंग पोर्टल की शुरुआत बनाया गया
  • 8 जिलों की 177 कॉलोनी आज से होंगी नियमित
  •  सोनीपत को पुलिस कमिश्नरी बनाने की घोषणा, हरियाणा में इससे पहले 3 पुलिस कमिश्नरी
  • सीएम ने पुलिस इंफोर्समेंट विंग बनाने की घोषणा की
  • पुलिस विभाग में खाली 2500 पदों पर अगले महीने भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
  • चिरायु योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
  • छोटी शिकायतों के निवारण के लिए डिवीजनल स्तर पर बनेंगे विजिलेंस ब्यूरो
  •  एचएसवीपी के नागरिक सुविधा केंद्र की शुरुआत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button