पकड़े जाने पर MD Pediatrician बना डॉक्टर खुद को बताने लगा MD यानी ‘मैनेजिंग डायरेक्टर

एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी T-point के पास आशीर्वाद नर्सिंग होम में एक डॉक्टर बिना डिग्री के बाल रोग विशेषज्ञ बन कर बच्चों का इलाज कर रहा है,अगर चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर 33 फुट रोड़ नियर बोहरा पब्लिक स्कूल भगत सिंह कॉलोनी बल्लबगढ़ में सिथित आशीर्वाद अस्पताल को डॉक्टर मान सिंह, SMO फरीदाबाद तथा टीम में शामिल अन्य डॉक्टर व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अस्पताल में एक डॉक्टर एक 6/7 साल के बच्चे का ईलाज करता हुआ मिला। डॉक्टर मान सिंह, SMO फरीदाबाद द्वारा पूछताछ करने पर पाया कि ईलाज करने वाले डॉक्टर का नाम पंकज कुमार गुप्ता है तथा ईलाज करने वाले पर्चे पर अपनी डिग्री MD Diploma pediatric लिखी हुई है लेकिन वह मौका पर कोई डिग्री पेस नहीं कर सका। इस संबंध में थाना आदर्श नगर में अभियोग अंकित कराने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

You might also like