हरियाणा में मंत्रियों के विभाग बदले: अनिल विज को झटका, 2 डिपार्टमेंट वापस लिए, गुर्जर के पास रहेगा शिक्षा मंत्रालय

हरियाणा में 12 विभागों के मर्जर के बाद मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। गृह मंत्री को इस बदलाव में बड़ा झटका लगा है। उनसे दो विभाग वापस ले लिए गए हैं। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी और तकनीकी शिक्षा चले गए हैं।

हायर एजुकेशन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को दे दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग कंवर पाल गुर्जर के पास ही रहेगा। इसके साथ ही कंवरपाल गुर्जर को पर्यावरण वन्य प्राणी विभाग की जिम्मेदारी सीएम मनोहर लाल ने दी है।

सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को जन स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। बनवारी लाल के पास सहकारिता विभाग पहले ही है, अब उनको जन स्वास्थ्य विभाग भी दिया गया है।

सेफ रहे डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सेफ रहे। इनके पास अभी भी 7 विभाग बचे हुए हैं। इनमें रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, एक्साइज एंड टैक्सेशन, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पब्लिक वर्क्स, फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, सिविल एविएशन और रिहेबलिटेशन शामिल हैं।

हरियाणा का बंट गया एजुकेशन विभाग
विभागों के मर्जर के बाद हरियाणा का एजुकेशन विभाग बंट गया है। कंवर पाल गुर्जर को स्कूल एजुकेशन और मूलचंद शर्मा को हायर एजुकेशन की जिम्मेदारी दी गई है। मूलचंद शर्मा के पास अब ट्रांसपोर्ट, माइनिंग एंड जियोलॉजी, इलेक्शन और हायर एजुकेशन विभाग हैं। जबकि कंवर पाल गुर्जर के पास अभी स्कूल एजुकेशन, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, हॉस्पिटैलिटी, एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ और हेरिटेज एंड टूरिज्म शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button