देसी पिस्तौल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचागांव की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, 28 नवम्बर। डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच उंचागांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नेफ सिंह फरीदाबाद के एनआईटी एरिया के जीवन नगर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम मुख्य सिपाही ललीत और मोहन शाम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से जीवन नगर गौंछी से काबू किया है।

आरोपी से तलाशी के दौरान देसी पिस्तौल और जिंदा रोंद बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 3000/-रु में हवाबाजी के लिए खरीद करे लाया था। आरोपी एयरपोर्ट पर नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी को देसी पिस्तौल बेचने वाले आरोपी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button