अमृता अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा प्रभारी बिप्लव देव

अस्पताल प्रबंधन बोले, विधायक राजेश नागर का मिलता है विशेष सहयोग    

फरीदाबाद, 03 जुलाई । प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लव कुमार देव तिगांव विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर फरीदाबाद में निर्मित अमृता अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने यहां अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली। बिप्लव देव के यहां पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें अस्पताल का भ्रमण करवाया। उन्होंने प्रभारी को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। प्रबंधन ने उन्हें बताया कि अस्पताल में स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाएं मौजूद हैं। जहां विशेष रूप से अंग अपंगता पर हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने बिप्लव कुमार देव को बताया कि अमृतानंदमयी मठ एक धार्मिक संगठन है जो जनकल्याण के लिए प्रयासरत है। स्थानीय विधायक राजेश नागर ने प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव को बताया कि अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अस्पताल उनके क्षेत्र के लिए एक सौगात जैसा है जहां आने वाले समय में दुनिया भर से लोग इलाज कराने आएंगे। अस्पताल प्रबंधन ने भी नागर के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने प्रभारी को बताया कि विधायक राजेश नागर हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने शुुरुआत में सर्वाधिक दिक्कतों के दौर में भी हमारी काफी मदद की। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली, भाजयुमो राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, अमृता अस्पताल के एमएस डॉ आशुतोष शर्मा, नर्सिंग निदेशक मारिया लजारो, सीपीओ जयकेश नायर, जीएम संतोष कुमरोथ, ओएसडी अनूप चवन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button