मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर ध्वजारोहण करके फहराया तिरंगा

समिति की 24 वीं वर्षगांठ पर विद्यार्थियों को दी कंपटीशन बुक व स्टेशनरी गणतंत्र दिवस व मानव सेवा समिति की 24 वीं वर्षगांठ पर मानव परिवार के सदस्यों ने मानव भवन सेक्टर 10 पर ध्वजारोहण करके तिरंगा झंडा फहराया और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मिशन मानव सुपर 21 के तहत नीट व आईआईटी की कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों को कंपटीशन बुक, स्टेशनरी, पेन प्रदान की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महिला सेल चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, उपाध्यक्ष रोशन लाल बोरड, सचिव बांकेलाल सितोनी, अनूप गुप्ता, महिला सदस्य राज राठी,कमला वर्मा,रमा सरना रेनू चतरथ, सीमा मंगला, सरिता गुप्ता, सविता सिंघल, नीरज जग्गा, सलाहकार बनवारी लाल गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, क्षेत्र प्रबंधक मदनलाल मोदी, एमएम चावला, जसवंत सिंह,भीम सिंह व शिक्षाविद व प्रोफ़ेसर सुभाष शर्मा, सौरभ भाटिया, केएल दुआ, विवेक भाटिया,हरीश बंसल व अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे । सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस व मानव सेवा समिति की 24 वर्षगांठ की एक दूसरे को शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button