भारतीय मजदूर संघ ने हरियाणा प्रांत स्तर पर भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

फरीदाबाद – 30 जनवरी। आज पूरे प्रदेश में ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा (सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ) ने जिला मुख्यालय सेक्टर-12 फरीदाबाद में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों के लिए उपायुक्त महोदय फरीदाबाद के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल गेट पर पहुंचे। उन्हें ज्ञापन देते हुए नवल किशोर जिला सचिव, सतीश भाटी, प्रमोद गोयल,बाबू भड़ाना, शैलेश कुमार, नीरज त्यागी जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नीरज त्यागी ने बताया कि ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का सम्बंधित विभाग समय पर वेतन संबंधित बजट भेजे ताकि वेतन में देरी न हो और वेतन समय पर मिले। संबंधित जोखिम भरा काम होने के कारण उन्हें सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। पंचायतों द्वारा शोषण बंद हो। बिना कारण हटाए गए कर्मचारियों को फिर से बहाल किया जाए। ऑपरेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button