मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा हितकारी झुग्गी में राशन डिपो पर छापा, स्टॉक में मिला 6000 किलो से अधिक अनाज कम

*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा हितकारी झुग्गी में राशन डिपो पर छापा, स्टॉक में मिला 6000 किलो से अधिक अनाज कम*

आज दिनांक 30.01.2023 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता को सूचना प्राप्त हुई कि हितकारी झुग्गियों/राजीव काॅलोनी बल्लबगढ में सरकारी राशन डिपोधारक द्वारा राशन को कार्ड धारकों को वितरित ना करके कालाबाजारी की जा रही है।
प्राप्त सूचना के आधार पर श्री जगदीश निरीक्षक व श्री राजेश कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री उदय सिहॅ खाद्य एंव आपूर्ति उप निरीक्षक फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ श्रीमती नेहा के राशन डिपो ID 108800100062 व 108800100159 को चैक कराया गया। दोनों राशन डिपो गीता देवी व राजकुमारी के नाम पर अलाट होने पाये गये है। खाद्य विभाग द्वारा इन दोनों राशन डिपों की राशन सप्लाई बंद करने के कारण सुमित यादव डिपो धारक जवाहर काॅलोनी के साथ अटैच की हुई थीं। श्री उदय सिहॅ खाद्य उप निरीक्षण द्वारा इस राशन डिपो का भौतिक निरीक्षण करने व आन लाईन राशन का मिलान करने पर बाजरा 1371 कि.ग्रा. व गेंहू 4699 कि.ग्रा. मुताबिक रिकार्ड कम पाया गया। जिस बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं नही मिल पाया। जिससे प्रथम दृष्टया सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में श्री उदय सिहॅ खाद्य एंव आपूर्ति उप निरीक्षक फरीदाबाद की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना मुजेसर में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button