श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ओरल हेल्थ डे आयोजित

फरीदाबाद। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुधवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया। इस मौके पर दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. प्रीति श्योराण ने लगभग 50 विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ओ दांतों की जांच की और ओरल हेल्थ के बारे में जागरूक किया। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस शिविर का उद्घाटन किया।

कौशल भवन में आयोजित इस शिविर में प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि ओरल हेल्थ का हमारे स्वास्थ्य में विशेष महत्व है। मुख के माध्यम से बहुत से संक्रमण हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए हमें हमेशा ही पूरी संजीदगी के साथ अपने मुख और इसके अंतर्गत आने वाले अंगों को ध्यान रखना चाहिए। प्रोफेसर ज्योति राणा ने ओरल हेल्थ डे आयोजित करने के लिए यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर की टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर डीन प्रोफेसर ऋषिपाल, उप कुल सचिव डॉ. ललित शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ. नीति अरोड़ा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीओ नरेश संधू, स्टाफ नर्स ज्योति और फार्मासिस्ट हरिओम भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button