फरीदाबाद पुलिस ने “ ऑपरेशन आक्रमण,” के तहत गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलफा की बड़ी कार्रवाई,

पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ 70 अभियोग दर्ज कर 118 आरोपियो को काबू किया ।फरीदाबाद- अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने आज विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” के तहत शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी व संघन चेकिंग अभियान चलाकर उपस्थिति दर्ज करवाई तथा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। फरीदाबाद में पुलिस की 137 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों एंव अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर रेड की तथा चेकिंग अभियान के दौरान गैर-कानूनी काम करने वालों को काबू कर संबंधित थानों में अभियोज दर्ज किए गए। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में जिला भर में सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” चलाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 08 अभियोग दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार कर 142.5 बोतल देशी शराब व जुआ अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज कर लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 15171 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामरद की गई,इसी प्रकार मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 21 मामलें दर्ज कर 8.518 किलोग्राम गांजा, 11.80 ग्राम स्मैक, 08 इंजेक्शन बरामद किए गए। इसी के साथ अवैध हथियार के 24 मामले दर्ज कर 13 देसी पिस्तोल, 1 रोंद बरामद की गई। । इसके अलावा चलाए गए विशेष अभियान के तहत 25 वांछित आरोपियो को जिसमें हत्या, हत्या के प्रयाश, पोक्सो, स्नैचिंग, अपहरण,छेडछाड,लूट,डकैती,चोरी फ्रॉड, अवैध हथियार इत्यादि के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। इसी दौरान“ऑपरेशन आक्रमण ” के दौरान पुलिस टीम ने सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश और दिल्ली की औऱ से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चैकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई । इस अभियान के तहत जिला पुलिस टीमों ने विशेष तौर पर मादक पदार्थ तस्करों व अवैध असलाधारकों के खिलाफ अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने उपस्थिति दर्ज करवाई । उन्होंने ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गैर कानूनी काम करने वालों में पुलिस का भय नजर आना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है । लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वाह करें। लोगों को महिला सुरक्षा, डायल 112 बारे, ट्रैफिक नियमों व साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दें और नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम” ऑपरेशन क्लीन” में बढ-चढ कर भाग लेने का भी आह्वान करें। उन्होने ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे है जो भविष्य में भी जारी रहेंगें। इसके तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं । संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई, क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, लोगो की सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस हर समय तत्पर है।

Related Articles

Back to top button