देश विदेश के कलाकारों ने मुख्य चौपाल पर मचाई धूम

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 07 फरवरी। 36वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेला की मुख्य चौपाल पर मंगलवार को कश्मीर गु्रप डांस पार्टी ने बुम्रो-बुम्रो श्याम रंग बुम्रो गीत व नृत्य की प्रस्तुति से पर्यटकों को मंत्र मुग्ध किया।  इरित्रिया देश से आए कलाकारों ने प्रेमभाव व भाईचारा और शांति कायम रखने का कवास डांस की प्रस्तुति देकर संदेश दिया। तिमोर-लेस्ते के दिली से आए बुनकर कलाकार ने अपनी ड्रैस स्वयं अपने हाथों से बुनकर कॉर्न (मक्का) की फसल अच्छी होने पर गाए जाने वाले लड़कियों के समूह नृत्य की मेले की चौपाल पर भव्य प्रस्तुति दी। नाइजीरिया से कलाकारों द्वारा देश की आजादी मिलने की खुशी पर गाए जाने वाले गीत व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर पर्यटकों का मन मोह लिया। इसके बाद मिजोरम के लीली बैंड ने सरलाम नृत्य किया। घाना की राजधानी अकरा से आए कलाकारों ने यूथफुल, बसंत ऋतु, प्रकृति के बदलते सुंदर वातावरण पर बमाया डांस कर मुख्य चौपाल पर आए पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

You might also like