छोटी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई धूम

*- राजस्थानी, हरियाणवी, हिमाचली लोक नृत्यों ने दर्शकों मोह लिया मन*

फरीदाबाद (सूरजकुंड), 08 फरवरी। 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में छोटी चौपाल पर भारत के विभिन्न प्रान्तों से आये मशहूर कलाकारों ने दर्शकों का अपनी गायन एवं नृत्य कला से वहां उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया व उन्हें झूमने पर विवश कर दिया।

आयोजित कार्यक्रमों में फरीदाबाद स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने स्वयंवाद्य यंत्र बजाकर अभिनेता राज कपूर के ओल्ड क्लासिक गीत  “मेरा जूता है जापानी” गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियाँ एवं तारीफ़ प्राप्त की। हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने “सिर मोरी” नाटी लोक नृत्य मीना आया भोजोरा पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। यह लोक नृत्य उनके शादी-विवाह व आपसी भाईचारा बनाए रखने पर महिला और पुरुष मिलकर नृत्य करते हैं। हरियाणा के जिला यमुनानगर से आए रविन्द्र एंड पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य “झूमे-नाचे आई जिंदगी में बहार” तथा “उडें प्यार के रंग पिया” गीतों पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया जिससे वहां उपस्थित सैंकड़ों के संख्या में दर्शक मंत्र्मुग्द हो गये। पडोसी राज्य राजस्थान से आए सन्ना नाथ एवं उनकी पार्टी ने राजस्थान का मशहूर लोक नृत्य “कालबेलिया” गीत कारो कूद पडों मेला में साइकिल पंचर कर लायो एवं मैं तो हुआ तेरा दीवाना पर नृत्य दर्शकों को पेश किया। जो दर्शकों के मन को खूब भाया।

देश के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित राज्य आंद्र प्रदेश के कलाकारों ने लम्बादी लोक नृत्य “ओले ओले जिमीडारूरा” सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिससे छोटी चौपाल तालियों कि गडगडाहट से झूम उठी। कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग से रेणुका हूडा व डॉ. दीपिका उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button