सूरजकुण्ड मेले में नेहरू कॉलेज ने किया नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

फ़रीदाबाद: फ़रीदाबाद ज़िले के सबसे बड़े कॉलेज राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की NSS यूनिट III ने सूरजकुण्ड मेले में सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगो को जागरूक किया। एनएसएस व कैंप के प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया की आज 50 स्वयं सेवकों ने प्राध्यापक सुमन जून, रीनाक्षी यादव, संगीता रानी के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और नशे की रोकथाम को लेकर सूरजकुण्ड मेले में 5 जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके तहत मेले में आये लोगो को बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने और घरों का कूड़ा कूड़ेदान व ईको ग्रीन की गाड़ी में डालने व नशे से होने वाली बीमारियों व ग्रह क्लेशों की जानकारी दी। उसके बाद अलग अलग प्रदेशों से आए अतिथियों व कलाकारों से बातचीत की और उनके प्रदेश के बारे में यहाँ के अंतर को जाना। डॉ दुर्गेश ने बताया कि आने वाले दिनों में नशा मुक्ति, जल बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या की रोकथाम, पर्यावरण बचाओ, ट्रैफ़िक रूल का पालन करने, डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरुक किया जायेगा। डॉ सुमन जून ने बताया की डॉ दुर्गेश शर्मा प्रभारी एनएसएस द्वारा सात दिवसीय एनएसएस कैम्प गाँव चंदावली में लगाया जा रहा है और आज कैम्प का नेतृत्व उन्होंने रीनाक्षी यादव, संगीता के साथ मिलकर किया है। उन्होंने बताया कि शाम को वॉलंटियर्स के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button