लड़कियों एवं महिलाओं को मास्क, सेनिटाइजर तथा सेनिटरी पैड देकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

नई दिल्ली: मिरेकल हैल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी(NGO) के सेंट्रर-1 लखपत कॉलोनी पार्ट-1 मोलरबन्द स्कूल रोड मीठापुर नई दिल्ली-44 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने लगभग 150 लड़कियों महिलाओं को मास्क और सेनिटाइजर दिए तथा संस्था की डायरेक्टर मीरा चौधरी ने सेनिटरी पैड देकर सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मिरेकल की टीम वीना मैडम टीचर रजनी टीचर वर्षा रश्मि मैडम ममता गुप्ता मौजूद थी। मिरेकल संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से लड़कियों के लिये वोकेशनल कोर्स कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई आदि करवाये जाते हैं । इसके साथ साथ समय समय पर विकलांगो बुजुर्गों की मदद भी संस्था के द्वारा की जाती है दिल्ली में संस्था के पांच सेंट्रर चल रहे है जिसमे सैकड़ो छात्रों ने कोर्स करके अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है।

You might also like