प्लास्टिक एकत्रीकरण व् रिसाइक्लिंग पर डी.ए वी. शताब्दी महाविद्यालय में जागरूकता अभियान का आयोजन

फरीदाबाद, 10 अक्टूबर। डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय ने ‘भारत सोका गकाई’ के साथ मिलकर प्लास्टिक एकत्रीकरण व् रिसाइक्लिंग अपनाने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया । सोका गकाई का मतलब ऐसे समाज से है जिसमें मूल्यों का निर्माण हो |इस अभियान का मुख्य लक्ष्य दिल्ली एन.सी.आर. से पच्चीस टन (25000kg) प्लास्टिक को एकत्र करना व् जिम्मेदारी से इसे दोबारा इस्तेमाल करना रहा | जिससे शहर में बढ़ने वाली प्लास्टिक गंदगी को कम किया जा सके ।
यह अभियान तीन अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक आयोजित किया गया | इस अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया | महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सावित भगत ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया व् सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । भारत सोका गकाई के प्लास्टिक संग्रह अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में चेयरपर्सन विशेष गुप्ता तथा इंटरनल हेड जया राव ने डी.ए.वी.  महाविद्यालय की भागीदारी की सराहना की । इस अभियान की संयोजिका डॉ. सोनिया नरुला रहीं।

Related Articles

Back to top button