सूरजकुंड मेले की छोटी चौपाल पर कलाकारों ने मनाई होली

-पर्यटकों को कराए बृज क्षेत्र की विभिन्न होलियों के दर्शन
सूरजकुंड (फरीदाबाद),14 फरवरी। 36 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की छोटी चौपाल पर मंगलवार को बृज क्षेत्र की देवभूमि मथुरा वृंदावन से आए उमाशंकर देसला एंड पार्टी ने बृज होली की अनेकों लटाएं-छटाएं, फूल होली, ल_मार होली, होली नृत्य, होली रसिया के गीत बृज होरी के आए हुरयारे, नंद गांव के ग्वाला हैं बरसाने की छोरी, फागण में होली खेलन आए हैं नटवर नंद किशोर, ढप बाजौ रे छैल छबीले कौ ढप बाजौ रे, रसिया कू नार बनाओ री रसिया कू, आज बिरज में होली रे रसिया, रंग बरसे गुलाल बरसे, मेरे बांके बिहारी लाल खेले होरी में, मर गई होली में बहन मैं तो मर गई होरी में, मेरो खो गयो बाजू बंद रसिया होरी में, होली खेलन आयो श्याम आज याहै रंग में घोरो री इत्यादि गाकर पर्यटकों को बृज में खेली जाने वाली होली के मनमोहक दर्शन करवाए। इन गीतों के गायन व नृत्य से छोटी चौपाल का हर एक दर्शक मानो होली के रंग में रंग गया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई श्री राधा कृष्ण की ल_मार होली व फूल होली की शानदान प्रस्तुति को देखकर छोटी चौपाल में बैठे सभी पर्यटक भाव विभोर हो गए।
ग्रुप लीडर उमाशंकर देसला ने बताया कि उनके साथ बृज पार्टी में लगभग 12 कलाकार है, जिनमें हारमोनियम व गायन कलाकार नरेश स्वामी, ढोलक पर विजय कटीला, नगाड़ा पर शाहरूख, श्री कृष्ण की भूमिका में सोनू शर्मा, राधा की भूमिका में किरण, सखी के रूप में आरती, संजना, गीता तथा ग्वाल के रूप में पहलाद, धर्मेंद्र, टिंकू दीक्षित शामिल हैं, जिनके आपसी तालमेल से बृज रसिया व होली की सभी प्रस्तुतियों में चार चांद लगते हैं।
बॉक्स:-
हरियाणवीं कलाकारों ने गीतों व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की प्रदेश की गौरव गाथा
रोहतक से आई डा. अमरजीत कौर एंड पार्टी ने छोटी चौपाल पर कत्थक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। कामिल एंड पार्टी ने हरियाणवी रागनी व मनमोहक गीतों जैसे- मेरे मन में उठे हिलोर, चमक तेरे चहरे पे आई, हटजा ताऊ पाछे ने नाचन दे मनै डीजे पे, गोरी म्हारे गांव की जिब नीर भरण चाली, बनवा दे सरकार ओ भोले, तेरी फोटो छपवा दूं सौ-सौ के नोटा पे, एक ते एक निराली गौरी, मै तेरी नचाई नाचूं सूं, छोरा मैं हरियाणे का, देश की खातिर मर मिट जाउं पहन बसंती चोला पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। हरियाणा के कलाकारों ने प्रदेश की गौरव गाथा अपने गीतों व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। इन शानदान प्रस्तुतियों को देखकर सभी पर्यटकों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर आर्ट एंड कल्चर्ल अधिकारी रेनू हुड्डा, छोटी चौपाल के मंच संचालक रामनिवास, विकास, देवेंद्र बत्रा सहित अनेक गणमान्य लोग व पर्यटक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button