हरियाणा बजट में किसे क्या मिला:65 हजार सरकारी नौकरी, बुजुर्गों को 250 रुपए ज्यादा पेंशन, पायलट ट्रेनिंग के लिए 11 एयरक्राफ्ट

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने वित्तमंत्री के तौर पर गुरुवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। सीएम ने दावा किया कि हरियाणा 11.6% की विकास दर आगे बढ़ रहा है। कुल एक लाख 83 हजार करोड़ रुपए के इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया।

राज्य में 2014 यानि लगभग साढ़े आठ साल से सरकार की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में सभी को खुश करने की कोशिश की। इसमें युवाओं से लेकर खेल-खिलाड़ी, किसान और इंडस्ट्री सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गई।

गौसेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़

  • हरियाणा गौसेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया। नई गौशालाओं के लिए पंचायतों की सहमति से उनकी जमीन ली जाएगी।
  • राज्य में 70 नई मोबाइल वेटरनरी वैन शुरू की जाएगी। पलवल, महेंदगढ़, अंबाला और फतेहाबाद में 4 वेटरनरी पॉलीक्लीनिक खोले जाएंगे।
  • 20 हजार एकड़ में नेचुरल खेती का टारगेट। रिसर्च के लिए 3 नए सेंटर। यह सेंटर हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जीद के हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान और सिरसा जिले के मांगेआना में खोले जाएंगे।
  • कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने के मकसद से 500 युवा किसानों को बतौर ड्रोन संचालक ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ढैंचा खेती को बढ़ावा देने के मकसद से इस पर होने वाले लागत का 80% यानि 720 रुपये प्रति एकड़ सरकार देगी।
  • 2 लाख एकड़ एरिया धान की सीधी बिजाई के तहत लाने का लक्ष्य।
  • पराली खरीदने के लिए 1 हजार रुपये प्रतिटन और नॉमिनेटेड एजेंसी को पराली प्रबंधन से जुड़े खर्च पूरे करने के लिए 1500 रुपए प्रतिटन देंगे।
  • 1 लाख से अधिक एकड़ में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करवाने का टारगेट। सेम प्रभावित 50 हजार एकड़ जमीन को सुधारने का लक्ष्य।
  • पंचकूला के अलावा नूंह जिले के पिनंगवां और झज्जर जिले के मुनीमपुर में नए हॉर्टीकल्चर एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे।

शिक्षा : दो साल में 4 हजार नए प्ले स्कूल

  • अगले दो साल में 4 हजार नए प्ले स्कूल खोले जाएंगे।
  • जिन सरकारी स्कूलों में ड्यूल डेस्क नहीं है, उन सभी में यह ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • सरकारी स्कूलों में सिविल काम अब स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के जरिये कराए जाएंगे।
  • नए सेशन से छठीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्किल्स एजुकेशन दी जाएगी।
  • पीएम श्रीयोजना के तहत हर ब्लॉक में 2 स्कूल खोले जाएंगे। इनमें एक प्राइमरी स्कूल होगा।
  • 3 लाख रुपए तक की एनुअल इनकम वाले परिवारों के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कंपीटीटिव एग्जाम की फ्री कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग एक हजार छात्रों को मिलेगी।
  • यूनिवर्सिटी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में नए सेशन से इलेक्ट्रिक व्हीकल, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन, फार्मेसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी से जुड़े सेंटर खोले जाएंगे।
  • स्कूलों की तर्ज पर कॉलेजों और पॉलिटेक्नीक के टीचर्स के लिए भी शिक्षक पुरस्कार शुरू किए जाएंगे।
  • शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति का बजट बढ़ाकर 19698 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20340 करोड़ रुपए किया।
  • आईटी के विकास के लिए पंचकूला में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ बनाया जाएगा।
  • ऑनलाइन शिक्षा का पाठयक्रम बनाने के लिए गुरुग्राम स्थित SCERT में एक आईटी सेंटर खोला जाएगा।

स्वास्थ्य : 3 लाख रुपए तक इनकम वाले परिवार भी ‘चिरायु आयुष्मान भारत’ में

  • सेहत महकमे के बजट में 1594 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी। वर्ष 2022-23 में यह बजट 8053 करोड़ रुपए था जिसे अगले साल के लिए बढ़ाकर 9647 करोड़ रुपए किया।
  • 3 लाख रुपए तक एनुअल इनकम वाले परिवार ‘चिरायु आयुष्मान भारत’ योजना में शामिल।
  • नए मेडिकल कॉलेजों के साथ 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज शुरू जाएंगे।
  • रोहतक PGI और नूंह के शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे।
  • उप-मंडल लेवल के अस्पतालों में PPP मोड पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जाएगी।
  • गुरुग्राम में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button