जितेंद्र चंदेलिया को बनाया अनुसूचित जाति विभाग हरियाणा का कोऑर्डिनेटर

फरीदाबाद : भाजपा सरकार शासित राज्यों में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संविधान को दरकिनार कर लोगों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। दलित और पिछड़ा वर्ग न्याय के लिए गुहार लगा रहा है। यह आरोप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व विधायक दिल्ली राजेश लिलौठिया ने सेक्टर 3 स्थित जाट भवन में आयोजित संविधान बचाओ दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। सम्मेलन के संयोजक जितेंद्र चंदेलिया प्रवक्ता कांग्रेस थे।

जितेंद्र चंदेलिया प्रवक्ता कांग्रेस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पूर्व विधायक दिल्ली ने अनुसूचित जाति विभाग हरियाणा का कोऑर्डिनेटर बनाया हैं। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक बल्लभगढ़ शारदा राठौर, विजय प्रताप वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राकेश तवर पृथला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सुमित गॉड प्रवक्ता कांग्रेस, रिंकू चंदीला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, जगन डागर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, गिरीश भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, रविंद्र अधाना एडवोकेट, नीरज गुप्ता प्रवक्ता कांग्रेस और कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी शर्मा पूर्व वाइस चेयरमैन हरियाणा पंजाब बार काउंसिल थे। वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और मोदी की सरकार में हो रही कानून की हत्या संविधान के ऊपर हमले आदि का जिक्र सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में किया।

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक जितेंद्र चंदेरिया ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अतिथि राजेश लिलोठिया, करण सिंह दलाल, विजय प्रताप, शारदा राठौर, ओपी शर्मा तमाम लोगों के हस्ताक्षर मांग पत्र पर कराएं जो कि सरकार आने पर सभी कांग्रेसी नेताओं ने आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय सर्व समाज डॉ. भीमराव अंबेडकर मंच की मांगों को पूरा करेंगे। इस मौके पर नरेश बहिन, आकाश लोहट, विजय कुमार करहेडी, राजेश ढकोलिया, संदीप भादस, राजेन्द्र बेंसी, जिले सिंह चांट, प्रिंस ढकोलिया, परसादी ठेकेदार, अनिल किर, अमित, राजेश, राजपाल, सोनू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button