फरीदाबाद बीके हॉस्पिटल के ड्यूटी डॉक्टर से मारपीट व गाली देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad : दिनांक 11 मार्च 2023 को कुछ युवक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अपना इलाज करवाने के लिए BKH फरीदाबाद में आए थे जहां पर आरोपियों ने ड्यूटी डॉक्टर रामनिवास BKH फरीदाबाद के साथ मारपीट व गाली गलौच की । जिस पर डॉ रामनिवास ने पुलिस को सूचना दी और कुछ युवकों के खिलाफ दरखास्त थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखकर तीन आरोपियों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने , मारपीट व जान से मारने की धमकी देने पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 135/23 धारा 186,332,353,506,34 IPC PS SGM NAGAR FBD दर्ज करके आरोपियों को मुताबिक फुटेज गिरफ्तार किया गया।

ACCUSED

1.विनीत कुमार पुत्र श्री सवराज सिंह निवासी गांव लाखनौरे थाना नांगल जिला सारनपुर हाल किरायेदार मकान नंबर सी 67 दयालबाग फरीदाबाद

2. अक्षय खत्री पुत्र जोगिंदर खत्री निवासी गांव खरक जाटान थाना महम जिला रोहतक हाल मकान नंबर 140 पॉकेट 13 सेक्टर 21 रोहिणी थाना अमन विहार रोहिणी नई दिल्ली

3. सचिन पंघाल पुत्र श्री चांद सिंह पंघाल पुर गांव निवासी गांव मायना जिला रोहतक हाल गांव रजाना खूर्द थाना पिल्लू खेड़ा जिला जींद हाल मकान नंबर 126 केजी 3rd फ्लोर विकासपुरी थाना विकासपुरी नई दिल्ली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button