मानक दिवस पर सेक्टर -3 में अवेर्नेस कम्पैन का आयोजन

Faridabad: सोशल एम्पावरमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन की प्रधान मंजू गुप्ता ने ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स के सदस्यों उदित अग्रवाल और गौरव कुमार के साथ मानक दिवस पर सेक्टर ३ में अवेर्नेस कम्पैन का आयोजन किया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में हर वस्तु की गुणवत्ता के महत्व से अवगत करा ना था । इस आयोजन में सेवा एन० जी० ओ० के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। आई एस मार्क के महत्व को समझाया गया व इसके प्रचार प्रसार के लिए मानक मित्र बनाये गए । ब्रजेश नागर, भीम यादव,वाई के शर्मा,मिलन, अमृता,शैलेन्द्र शर्मा ,रंजना गुप्ता ,मंजू वार्ष्णेय व अनेकों सदस्य मौजूद रहे

You might also like