डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय में व्यवसाय प्रबंधन (बी. बी. ए.) और पर्यटन विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी (मैनेजमेंट प्रीमियर लीग -एम. पी. एल.- 2023)का आयोजन

फरीदाबाद। डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय में दिनांक 18 मार्च 2023 को व्यवसाय प्रबंधन और पर्यटन विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी -मैनेजमेंट प्रीमियर लीग – (एम. पी. एल.) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर देश के विभिन्न रायों व केंद्र शासित प्रदेश के अलग -अलग कॉलेजों से प्रतिभागियों की लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती जयमाला तोमर जी ने शिरकत की, जो फरीदाबाद क्षेत्र से जुड़ी एक ख्याति प्राप्त लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध यू -ट्यूबर हैं । श्रीमती तोमर जी बहुगुणी प्रतिभा की धनी हैं, जो अपने व्यवहार और व्यक्तित्व से पहचानी जाती हैं। उन्होंने डी. ए. वी. महाविद्यालय की प्रशंसा की और कहा कि यहां से शिक्षा पा कर छात्र – छात्राएं देश तथा विदेश में उचतम पदों पर आसीन होते हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा रचित एक पुस्तक जिसका शीर्षक संवेदना की पुकार का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या जी डाश सविता भगत ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जयमाला तोमर जी द्वारा रचित पुस्तक के शीर्षक के माध्यम से बताया कि आज के दौर में संवेदनाएं धीरे धीरे खत्म होती जा रही है, लेकिन ऐसी कृतियों के माध्यम से इन्हें दोबारा जागृत किया जा सकता है।कॉलेज की प्राचार्या डा0 सविता भगत जी ने बाहर से आए प्रतिभागियों व सहयोगी प्राध्यापकों को कार्यक्रम की सफलता पर बी. बी. ए. व पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों व आयोजनकर्ताओं को बधाईयां दी व भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम मे इस प्रश्नोत्तरी से जुड़े लगभग सभी कार्यों को (मंच संचालन, एंकरिंग, समय – निर्धारण, गणना फलक संभालना , प्रश्नपत्र ) आदि विभाग के प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियों द्वारा संपन्न किया गया, इस कार्यक्रम में प्रश्नकर्ता(क्विज मास्टर) वाणिय विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री. रोहित सिन्हा जी रहे। इस प्रश्नोत्तरी में बिजनेस तथा पर्यटन विषय से सामान्य प्रश्न पूछे गए। इस कार्यक्रम को दो प्रसिद्ध संस्थाओं उड़ान आई. ए. एस. और आई. बी. एस. बिजनेस स्कूल द्वारा किया प्रायोजित किया गया। उड़ान आई ए एस संस्थान का प्रतिनिधित्व श्रीमान जितेंद्र चौधरी जी ने किया,जो सामाजिक स्तर पर कार्यरत हैं और इन्होंने 2018 में इस संस्थान की शुरुआत की । इसी कड़ी में दूसरे प्रायोजक के तौर पर आई बी एस (आई सी एफ ए आई ) , संस्थान जिसका प्रतिनिधित्व श्री. अभिषेक पांडे, जो फरीदाबाद में शाखा प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हैं एवम पवन सिंह ( एरिया मैनेजर (आई बी एस ) ने किया।

Related Articles

Back to top button