पंजाबी समुदाय ने मूलचंद को सौंपा ज्ञापन

हमें रिफ्यूजी और पाकिस्तानी ना कहा जाए पंजाबी समुदाय ने सौंपा मूलचंद शर्मा को ज्ञापन
फरीदाबाद, 30 मार्च (हरपाल सिंह यादव)। फरीदाबाद समस्त पंजाबी खत्री समाज के सैकड़ों लोगों ने आज खनन मंत्री मूलचंद शर्मा को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार से मांग की की पंजाबी समाज के लोगों को रिफ्यूजी शरणार्थी पाकिस्तानी बोलने पर रोक लगाई जाए और इसके लिए पंजाबी समाज के तमाम लोगों ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि इसके लिए एक विशेष कानून बनाया जाना चाहिए पंजाबी समुदाय के तमाम लोगों ने सरकार से मांग करते हुए बताया कि अपने ही देश में हमें रिफ्यूजी व पाकिस्तानी कहलाए जाना कदापि बर्दाश्त नहीं लाखों लोग त्रासदी के दौर में अपने मकान दुकान और कामकाज को छोड़ भारत में स्थापित होना पड़ा था।

1947 में आजादी के उपरांत से लेकर आज तक भारत में हमें रिफ्यूजी और पाकिस्तानी कहा जाता है जबकि पंजाबी खत्री समाज ने भारत को हर कोने में व्यापार दीया ज्ञापन लेने के उपरांत खनन मंत्री ने पंजाबी खत्री समाज को आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा और वह स्वयं भी सरकार से आग्रह करेंगे कि उक्त समाज को रिफ्यूजी और पाकिस्तानी ना कहा जाए साथ ही संभव हो तो उसके लिए एक कानून भी तैयार किया जाए। इस मौके पर डॉ नरूला सुशील कुमार अरोड़ा, वासुदेव अरोड़ा, पवन नागपाल, प्रवीण अरोड़ा, अनिल भाटिया, भल्ला जी ,अरिंदम बाबा, अशोक भाटिया, राकेश वाधवा एवं राजकुमार ग्रोवर सहित सैकड़ों लोग विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button