शहीदों ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी मगर देश की शान को आंच नहीं आने दी – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

फरीदाबाद :अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने एनआईटी  स्थित भगतसिंह चौक पर लगी मुर्तियों पर मालयर्पण कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक व गौरवशाली दिन है शहीदों ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी मगर देश की शान को आंच नहीं आने दी हम इन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंंनं कहा कि भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। उन्होंने कहा कि पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। हमें शहीदों को कभी नही भूलना चाहिए और इसी प्रकार उन्हें नमन करते रहना चाहिए।

You might also like