मिरेकल हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा वृद्धावस्था जागरूकता कार्यक्रम एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नई दिल्ली: मिरेकल हेल्थ & एजुकेशनल सोसाइटी (NGO) के द्वारा वृद्धावस्था जागरूकता कार्यक्रम एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सेंट्रर-1 मोलरबन्द स्कूल रोड लखपत कॉलोनी पार्ट-1 मीठापुर नई दिल्ली-44 में किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा बुजुर्गों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में संस्था के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने विस्तार से बताया। संस्था की डायरेक्टर मीरा चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों के लिये संस्था के द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी आयोजित की जाती है जिससे बुजुर्गों को जीवन के प्रति लगाव बना रहे। इस दौरान अनुभवी चिकिस्टसको के द्वारा बुजुर्गों की जांच की गई। बुजुर्गों का वजन और ब्ल्डप्रेशर चेक किया गया तथा अध्यक्ष अनिल शर्मा और डायरेक्टर मीरा चौधरी ने लगभग 200 बुजुर्गों को आयुर्वेदिक आई ड्राप 50 महिलाओं को सेनिटाइजर और दर्द के ट्यूब आदि दिए। इस मौके पर समाजसेवी गौरव बिंदल मिरेकल की टीम वर्षा रजनी ज्योति निशा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button