गरीबों में खुशियां बांटने से मिलती है मन को शांति : धर्मवीर भड़ाना

फरीदाबाद, 11 नवम्बर  बहुत ही कम समय में पाली गांव के सरपंच रघुवीर सिंह कई अच्छे खान करके गांव वालों को या दिखा दिया कि गांव वालों इमेजिस भाषा और उम्मीद से उन्हें सरपंच चुना था उस उम्मीद पर वो खरे उतरे । यह विचार पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मवीर भड़ाना ने गांव पाली में उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किया । दिवाली के अवसर पर गांव के 50 बीपीएल परिवारों को सिलेंडर चूल्हा और चाय की पत्ती का वितरण किया गया । उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि सरपंच रघुवीर सिंह गांव वालों का पूरा ख्याल रखते हैं । गांव वालों को खाद बीज जैसी किसी भी समस्या का समाधान तुरंत करते हैं । गांव में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था पर हमेशा नजर रखते हैं । सरकार की हर योजनाओं का लाभ जनता तक तुरंत पहुंचते हैं । यही कारण है कि सरकार ने भी उन्हें सफल सरपंच माना है । इस मौके पर पाली गांव के सरपंच रघुवीर सिंह ने धर्मवीर भड़ाना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान जी से मैं बहुत कुछ सीखा है । लगभग दो दशक से वो क्रेशर जॉन के प्रधान है और क्रेशर मालिकों की हर समस्या का समाधान तुरंत करवाते हैं । उनसे सीख लेते हुए ही मैं आगे बढ़ा, पाली गांव का सरपंच बना और अब यहां के लोगों की समस्या दूर करवाना मैं अपना प्रमुख कर्तव्य समझता हूं और हर प्रयास करता हूं कि गांव वालों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में अनिल फार्मा की प्रतीक गैस एजेंसी डबुआ कॉलोनी का अहम योगदान रहा । इस मौके पर उप सरपंच मलखान सिंह, खड़क सिंह , अजीत सिंह मेंबर, ब्रह्म सिंह मेंबर, पूर्व सरपंच सुंदर, पूर्व मेंबर अमन, जगत भड़ाना, अन्ना सहित गांव के तमाम गणमान्य  लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button