राज्यव्यापी क्रमिक भूख हड़ताल को स्थगित करने एलान

फरीदाबाद।  नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने आज गोल्फ क्लब मैं आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पालिका,परिषद , निगम व अग्निशमन विभाग के कर्मियों की 24 मार्च से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल व आक्रोश प्रदर्शनों के दबाव में सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री डॉ कमल गुप्ता से 5 अप्रैल दोपहर 3 बजे हरियाणा निवास चंडीगढ़ में वार्ता का निमंत्रण भेजा है।

सरकार के निमंत्रण पर संघ ने विचार उपरांत निर्णय लेते हुए राज्यव्यापी क्रमिक भूख हड़ताल को स्थगित करने एलान कर दिया गौरतलब है कि फरीदाबाद निगम मुख्यालय पर सीवर मेन यूनियन के प्रधान अनूप चिंडालिया की अध्यक्षता में बैठे भूख हड़ताली कर्मचारियों को प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवा दी है। श्री शास्त्री ने बताया कि वार्ता के बाद संघ 8 अप्रैल को रोहतक में राज्य कमेटी की बैठक में सरकार से हुई वार्ता की समीक्षा कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाएगा जिसका ऐलान 9 अप्रैल को रोहतक में ही प्रदेश की पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमो व अग्निशमन विभाग के कार्यकर्ताओं तथा महिला सब कमेटी के इकाई जिला एवं राज्य के पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर भविष्य के आंदोलन की रण नीति का ऐलान करेगा तथा महिला राज्य सब कमेटी का आगमी 3 वर्षो के लिए भी गठन किया जाएगा।

शास्त्री ने ऐलान करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाल करने व अन्य मांगों को लेकर दिल्ली में 5 अप्रैल को किये जाने वाले प्रदर्शन में भी शहरी स्थानीय निकायों व अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेंगे। श्री शास्त्री ने सरकार को चेतावनी दी है, कि यदि सरकार ने तुरंत प्रभाव से 29 अक्टूबर 2022 के समझौते में मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं की तथा सरकार द्वारा जारी किए गए पत्रों को पालिका परिषद निगम अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए सफाई कर्मचारियों सीवरमैन को पक्का करने का कार्य शुरू नहीं किया तथा कच्चे कर्मियों को एलटीसी व वर्दी नही दी तथा तेल साबुन, समान काम समान वेतन, ठेके के कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से वेतन ईएसआई, इपीएफ का लाभ तथा नगर निगम फरीदाबाद के जूनियर इंजीनियर हेमंत त्यागी व दादरी बराड़ा हांसी गुरुग्राम सहित अन्य निकाले गए ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर पुन: बहाल करने व अग्निशमन विभाग के अनुबंधित 1327 ड्राइवर व फायरमैनो को स्वीकृत पदों पर समायोजित कर 58 वर्ष तक नौकरी की गारंटी देने समान काम समान वेतन का लाभ तुरंत प्रभाव से नहीं दिया तो संघ 9 अप्रैल के होने वाले राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़े आंदोलन की घोषणा करने के लिए मजबूर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button