गौरी व प्रिंस भाटी ने 36वीं नैशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया

फरीदाबाद। सेक्टर दो में रहने वाले गौरी भाटी व प्रिंस भाटी ने 36वीं नैशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दोनों भाई बहन हैं और अलग-अलग वेट कैटेगरी में अभ्यास करते हैं। दोनों इंटरनैशनल इवेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
यह प्रतियोगिता विगत 28 से 31 मार्च तक राजस्थान स्थित कोटा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी। 14 साल की गौरी भाटी ने 41 किलोग्राम भार वर्ग व 11 साल के प्रिंस ने 27 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। पिता राजेंद्र भाटी प्रॉपर्टी कंसलटेंट हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे बल्लभगढ़ स्थित रावल पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। बेटी 10वीं क्लास में व बेटा सातवीं क्लास में है। काफी पहले से इन दोनों को खेल में रुचि थी, जिसके बाद इन्हें बल्लभगढ़ स्थित त्यागी ताइक्वांडो अकेडमी में जाना शुरू किया। साल से दोनों बच्चे अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले भी दोनों दो बार बस जूनियर चैंपियनशिप जीत चुके हैं। पिता राजेंद्र भाटी के साथ कोच आनंद त्यागी ने दोनों बच्चों को जीत की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button