नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजन है। आरोपी गांव भाकरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना एसजीएम नगर के एरिया से 6 इंजेक्शन के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ एसजीएम नगर में नशे की तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 200रु में नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाता है और 400रु में बेच देता है। आरोपी अभी12 इंजेक्शन खरीद कर लाया था। जिसमें से 6 इंजेक्शन बेच दिए थे। आरोपी को मामेल में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पूर्व में भी इंजेक्शन तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए नशा तस्करी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button