जय बद्री विशाल सेवा सदन समिति द्वारा दूसरी श्री राम कथा रामेश्वरम धाम में 16 सितम्बर से 24 सितम्बर तक

फरीदाबाद। जय बद्री विशाल सेवा सदन समिति के सदस्य गुरुवार को स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुँचे । पुज्य स्वामी राघवाचार्य जी उत्तर प्रदेश के सीएम माननीय योगी आदित्यनाथ जी के भी गुरू जी है जय बद्रीविशाल सेवा सदन समिति, का लक्ष्य चारो धाम पर कथा करवाने का है ज्यादा जानकारी देते हुए जय बद्री विशाल सेवा सदन समिति के सदस्य सामजसेवी और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े अमर बंसल ने मिडिया से बातचीत में बताया की सबसे पहली कथा पिछले साल बद्रीनाथ जी धाम मे साप्ताहिक भागवत कथा हुई थी । इस वर्ष दूसरी श्री राम कथा सितम्बर माह मे रामेश्वरम धाम मे होने जा रही है जो की 16 सितम्बर से 24 सितम्बर के बीच होगी इस साप्ताहिक कथा में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है अगर हमसे कोई जाने के लिए संपर्क करना चाहता है तो इस नंबर पर 9873671681 कर सकता है इस कथा मे देश के कोने कोने से श्रद्धालु कथा सुनने के लिए रामेश्वरम धाम पहुँचेगे । अमर बंसल ने कहा की जीवन की भागदौड़ में हर इंसान व्यस्त है ऐसे में तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान करने के बड़े फायदे है धार्मिक स्थलों और तीर्थों को ऊर्जा का केन्द्र माना जाता है। कहा जाता है कि जो ऊर्जा इन जगहों पर रहती है, वह और कहीं नहीं पाई जाती। यही कारण है कि इन स्थानों पर जाकर मनुष्य का मन शांत और ऊर्जावान हो जाता है। इन स्थानों पर जाने वाला व्यक्ति हमेशा ऊर्जा और सकारात्मक सोच से भरा होता है। जय बद्री विशाल सेवा सदन समिति के प्रेम पसरीचा , रान्ति देव गुप्ता , दिनेश गोयनका , बनवारी लाल गर्ग , अनूप गुप्ता , अनिल गर्ग, सुरेश अग्रवाल, सतीश गर्ग , कैलाश शर्मा सेक्टर-11 सहित सदस्य इस दूसरे तीर्थधाम को सफल बनाने में लगे है।

Related Articles

Back to top button