नए सत्र के पहले बैगलेस डे का सफल आयोजन

फरीदाबाद। फरीदाबाद सैक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा पद्धति के अनुसार नए सत्र का पहला बैगलेस डे मनाया गया। भारत में इन दिनों नई शिक्षा पद्धति को प्रारंभ किया गया हैए जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना हैए इसके साथ साथ छात्रों मे वैश्विक नेतृत्वए सांस्कृतिक समृद्धिए स्वस्थ जीवनए अभिनव कौशल और समस्त मानसिक एव शारीरिक क्षमताओं को विकसित करना है। नई शिक्षा नीति में काम करके सीखने की दृष्टिकोण को अपनाया गया है। जीवा पब्लिक स्कूल में भी शिक्षण पद्धति प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंगए टॉपिक वर्क एवं क्रियाकलाप पर आधारित हैए यहाँ पर प्रत्येक छात्रों की सक्रिय भागीदारी पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। नई शिक्षा पद्धति के अनुसार कुछ निश्चित दिनों को बैगलेस डे का भी प्रावधान दिया गया हैएइसी आधार पर जीवा पब्लिक स्कूल में भी पहली बार इस विषय पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने सक्रिय रूप से इस अनोखे क्रियाकलाप में भाग लिया।
कक्षा छठी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को इस अवसर पर अनेक प्रकार के आवश्यक विषयों से अवगत कराया गया जैसे छात्रों ने गार्डेनिंग में बागवानी के विषय में जानाए छात्रों को मौसम के अनुसार फूल एवं कुछ सब्जियों को उगाने के तरीके बताए गए। वहीं इलैक्ट्रीसिटी वर्क में भी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग एवं कुछ विशेष बातों को सिखाया गया। यह दोनों चीजें घर में बहुत अधिक काम आती हैं। अत: बच्चों को इस प्रकार की व्यवहारिक विषयों का ज्ञान होना चाहिएए जिससे आवश्यकता पडऩे पर वे स्वयं स्थिति को संभाल सकें एवं उन्हें प्रत्येक विषय का ज्ञान हो। इसी के साथ साथ छात्रों को आर्टसए पौट्रीएहेयर स्टाइलए गिफ्ट रैपिंग इत्यादि रोचक गतिविधियां भी सिखाई गई जो कई बार बहुत उपयोगी सिद्ध होती हैं। छात्रों ने इस आयोजन में मनोरंजन के साथ. साथ अनेक व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहानए एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने प्रत्येक गतिविधि का अवलोकन किया एवं छात्रों तथा अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button