अग्रवाल महाविद्यालय में लगा विशाल रक्तदान शिविर

बल्लबगढ़: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में दिनांक 10 अप्रैल 2023 को रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल, लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर और अग्रवाल महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया “किसी का जीवन बचाओ,  रक्तदान करो और मुस्कुराओ” कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीपशिखा प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया I इस कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉo कृष्णकांत गुप्ता जी के स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होनें कहा कि रक्तदान शिविर शुरू से ही महाविद्यालय की एक नियमित विशेषता रही है I उनका कहना था वही लोग खामोश रहते हैं, जमाने में जिनके कर्म बोलते हैं I उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थी ना केवल रक्तदान अपितु नेत्रदान और अंगदान में भी भागीदारी दर्ज करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों और उल्लेखनीय गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया I शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए कौशल विकास कार्यक्रम जो पहले से क्रियान्वित है के बारे में बताया l इस शिविर के आयोजन में अथक प्रयास करने वाले वाईo आरo सीo, आरo आरo सीo,  एनo एसo एसo और एनo सीo सीo के सभी आयोजकों और प्रभारियों को शुभकामनाएं दीं I

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार रहें I उन्होंने अपने भाषण में कहा कि समाज में असली नायक वे ही हैं जो दूसरों के लिए रक्तदान करते हैं और इस शिविर के आयोजन पर बधाई दी I मुख्य अतिथि जी ने विशाल रक्तदान हेतु प्राचार्य डॉ० कृष्णकांत गुप्ता एवं सभी संबंधित संस्थाओं की प्रशंसा की व प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं को अच्छे कर्म करने के लिए प्रोत्साहित किया I उनके वक्तव्य में कहा गया कि शैक्षणिक संस्थान ईंट, पत्थरों से बने भवनों से शोभायमान नहीं होते, उनकी शोभा विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग से होती है I उनके द्वारा उच्च विचारों से सामाजिक परिवर्तन व देश परिवर्तन की बात कही साथ ही शिक्षा नीति को 2025 तक पूर्णतया लागू करने के हरियाणा सरकार के संकल्प को बड़ी दृढ़ता व आत्मविश्वास के साथ दोहराया l कौशल विकास की चर्चा करते हुए नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनने पर जोर दिया I

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी, अध्यक्ष, अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा बल्लभगढ़ एवं प्रधान, प्रबंध समिति अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ रहें। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत अपने घर से होती है I लोग बदलेंगे, समाज बदलेगा और देश बदलेगा I सेवा करने से ही मेवा प्राप्त होती है।

पर्यावरण प्रेमी माननीय कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी, अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता जी, प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल, लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर सभी ने मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर आगामी पृथ्वी दिवस को बड़ी धूमधाम से मना कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया l

इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष (रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल), दीपक प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट (रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल), संजय गेरा (असिस्टेंट गवर्नर) अन्य सदस्यगण- जयप्रकाश मल्होत्रा, प्रदीप सिंघल, एन.के. गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष अग्रवाल व लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर से  अध्यक्ष, विनय गुप्ता व महेश बांगा उपस्थित रहें l जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री बिजेंद्र सौरोत, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी एवं संरक्षक श्री विमल खंडेलवाल ने रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया l

धन्यवाद ज्ञापन डॉo जयपाल सिंह के द्वारा किया गया I इस रक्तदान शिविर के सफल  आयोजन पर विंग-2 प्रभारी, डॉo संजीव कुमार गुप्ता, डॉo सुबेश पांडे, श्रीमती कमल टंडन, डॉo केo एलo कौशिक, डॉo मनोज शुक्ला, डॉo नरेश कमरा,  डॉo जयपाल सिंह, डॉo प्रवीन गुप्ता, डॉ० सुप्रिया ढांडा, डॉo पूजा सैनी, डॉo  देवेन्द्र, श्री सुभाष और श्री मनमोहन सिंगला की अहम् भूमिका रही I इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया I सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया I विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रक्दान किया I 207 यूनिट रक्त एकत्र किया गया I छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में उपहार, अल्पाहार, प्रमाण पत्र दिए गए I सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया I कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button