कर्मचारियों के वेतन की समस्या अभी तक ख़त्म नहीं हुई है, अभी भी कई कॉम्पलेक्शों में दो से तीन महीने का वेतन नहीं मिला : मित्रपाल

फरीदाबाद। दिनाँक 11-04-2023 को मोटल सनबर्ड सूरजकुण्ड में हरियाणा टूरिज़्म कर्मचारी संघ सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की गेट मीटिंग प्रधान रामजीत की अध्यक्षता में हुई।मंच का संचालन दिगम्बर सिंह ने किया।मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य के चेअरमैन मित्रपाल राणामहासचिव सुभाष देसवाल और वरि उप प्रधान व फऱीदाबाद जि़ला सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन की समस्या अभी तक ख़त्म नहीं हुई है।अभी भी कई कॉम्पलेक्शों में दो से तीन महीने का वेतन नहीं मिला है।चार साल में मिलने वाली एल टी सी का समय दिसंबर 2023 तक है मगर अभी तक नहीं मिली है जिसके वजह से कर्मचारियों में भारी रोष है।प्रेस सचिव टीकाराम शर्मा ,उप प्रधान दिगम्बर सिंह सचिव विरेंदर शर्मा व संघठन सचिव लच्छीराम ने बताया की निगम से हर महीने कर्मचारी सेवा निवृत हो रहे हैं इसलिए निगम में कर्मचारियों की भारी कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियाँ की जाए।सूरजकुण्ड मेले में दिन रात काम करने के बाबजूद मिलने वाला उपहार अभी तक नही मिला है वो जल्दी दिया जाए।सेवा निवृत हुए कर्मचारियों की देनदारी समय पर ना मिलना,वर्षों से लंबित कर्मियों के सेवा नियम,कर्मचारियों की पदोन्नति,पुरानी पेंशन बहाल करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने,कोशल रोजग़ार में कार्यरत कर्मियों के वेतन में विसंगतियाँ व इपी एफ़ जमा करने व इएसआई कार्ड बनवाने आदि माँगों को जल्द पूरा करने का पुरज़ोर समर्थन करते हुए 28-04-23 को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की महारैली जींद में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आवहान किया।मीटिंग को राज्य कमेटी के नेताओं और राजहंस,मोटल सनबर्ड,लेकव्यू हट्स,हर्मिटेज हट्स,बडख़ल,मैगपाई,गोल्फ क्लब,नाहरसिंह महल के कर्मचारियों ने सम्बोधित किया।मीटिंग उपराँत चेअरमैन मित्रपाल राणा को सेवा निवृत होने पर कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button