डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीकॉम पास तथा एमकॉम विभाग द्वारा वेल्थ क्रिएशन पर आधारित व्याख्यान का आयोजन 

Faridabad : डीएवी शताब्दी कॉलेज के बीकॉम पास तथा एमकॉम विभाग द्वारा 12 अप्रैल 2023 को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय था अ जरनी टू वेल्थ क्रिएशन थ्रू म्युचुअल फंड्स एंड स्टॉक एक्सचेंज। व्याख्यान की संयोजिका डॉ अर्चना भाटिया तथा डॉ रुचि अरोड़ा थीं। व्याख्यान में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता सीए श्री पंकज गोयल तथा सीए श्री गौतम गोयल थे। श्री पंकज गोयल ने शेयर बाजार में ऑनलाइन व्यापार तथा नियोजन पैटरनो पर चर्चा की। उन्होंने एक अच्छे विनियोजन तथा अच्छे प्रतिफल को अर्जित करने के लिए सुझाव दिए उन्होंने शेयर बाजार तथा म्युचुअल फंड्स के विषय में विस्तार से चर्चा की । श्री गौतम गोयल ने कराधान के नवीनतम सुधारों के विषय में छात्रों को अवगत कराया जो कि एक आम इंसान को पता होने जरूरी हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अर्चना भाटिया ने छात्रों को सैधांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने का सुझाव दिया ताकि वे अपने जीवन में सक्षम हो सकें। कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संयोजिका डॉ रुचि अरोड़ा ने अंत में सभी का धन्यवाद अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button