हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैसाखी का त्योहार

फरीदाबाद। फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के प्रांगण में बैसाखी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके साथ.साथ डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती को भी समान रूप से मनाया गया। आज के इस कार्यक्रम में यह दर्शाया गया कि भारत में विभिन्नताओं में एकता पाई जाती है। भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहार लोगों की समृद्धि एवं खुशियों का प्रतीक होते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने बताया कि भारत में प्रत्येक ऋतु का अपना एक महत्व होता हैए क्योंकि यहाँ हर ऋतु में अलग.अलग तरह की फसलें होती है। भारत एक कृषि प्रधान देश हैए जहाँ फसलों के पककर तैयार होने पर भी त्योहार मनाने की परंपरा है। बैसाखी का त्यौहार भी रवि की फसल के पक कर तैयार होने की खुशी में ही मनाया जाता है। हिंदू रीति के अनुसार इस दिन से हिंदुओं का नववर्ष भी प्रारंभ होता हैए कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने श्लोक प्रस्तुत किएए डॉ0भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं उनके महान कार्यों के विषय में बताया। छात्रों ने बताया कि विभिन्न राज्यों में किस प्रकार से बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है एवं उन्हें क्या कहा जाता है। बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने भी बैसाखी पर कविता प्रस्तुत कीए गीत सुनाएए लघु नाटिका एवं एक शानदार नृत्य भी प्रस्तुत किया। आज के इस कार्यक्रम में दो छात्रों उत्कर्ष एवं तत्वंश की माताएं श्रीमती कुसुम बक्शी एवं श्रीमती गुरमीत कौर भी शामिल हुई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमें अपने किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिएए हमेशा सजगता के साथ कार्य करना चाहिए। प्रत्येक विषय पर मंथन भी अवश्य करना चाहिए। विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहानए एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेवए प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने भी सभी को इस अवसर पर अपनी शुभकामना?ं दीं। कैप्शनरू.1 छात्र बैसाखी के त्योहार के विषय में बताते हुए।

Related Articles

Back to top button