सड़क नहीं बनी तो मुख्यमंत्री रैली का होगा बहिष्कार

भनकपुर में हुई पंचायत में लिया गया फैसला

फरीदाबाद, 18 जून। ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर गांव भनकपुर के मंदिर हाल में कृपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में पंचायत हुई। जिसमें आसपास के 20 गांव से लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पंचायत में सर्व समिति से सड़क बनाने का काम शुरू न होने पर 25 जून को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को गांव सीकरी से भनकपुर, सिकरोना, फतेहपुर तगा, धौज को जोडऩे वाली सड़क की जर्जर हालत बनी हुई है।

बार-बार विधायक, मंत्री व अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी परेशानी को लेकर रविवार को गांव भनकपुर के मंदिर हाल में महापंचायत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे कृपाल सिंह रावत ने बताया की महापंचायत में 20 गांव के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे। पंचायत में गांव सीकरी से धौज वाली सड़क को जल्द से जल्द बनवाने, गांव भनकपुर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के साथ कैल गांव तक सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर कुछ अहम फैसले लिए गए। जिनमें सड़क बनाने का कार्य जल्द शुरू न होने पर 25 जून को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का बहिष्कार करना, 23 जून से कैल गांव के बाईपास रोड के पास धरना प्रदर्शन शुरू करना, 21 सदस्य कमेटी आसपास के गांवों में जनसंपर्क कर मिलकर विरोध करना शामिल है। यहां सर्विस रोड व सड़क बनने से लोगों का शहर आना-जाना काफी सुगम होगा।

Related Articles

Back to top button