थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद,17 अप्रैल। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व् केयर फॉर थैलासीमिया का एक ही उद्देश्य है थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ रखना व् उनको हर पल खुशिया देना। इसी सिलसिले में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल पार्क फरीदाबाद में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साईधाम से आये छात्र छात्राओं ने लघुनाटिका की प्रस्तुति से की जिसको बहुत ही सराह गया। कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन रवि रतरा, रोटेरियन मनोहर पुण्ययानी व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद मिडटाउन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बच्चो व् उनके अभिभावकों ने खूब डांस मस्ती की।

डांस में उपस्तिथ सभी लोगो ने शामिल होकर बच्चो का उत्त्साह बढ़ाया। बच्चो की मस्ती में रोटरी क्लब ऑफ़ मिडटाउन के प्रधान रोटेरियन विजय राघवन, रोटेरियन मनोहर पुण्यानि, रोटेरियन रवि रतरा, रोटेरियन सतीश गोसाईं, रोटेरियन मनीष कपूर, रोटेरियन उपेन्दर सिंह, रोटेरियन दिनेश जागिड, रोटेरियन पंकज गर्ग, रोटेरियन मनोज गोयल, डॉ अरुण गुप्ता, रोटेरियन  रोहित बजाज, डॉ नविन गर्ग, श्रीमती विज्जी राघवन, सतविंदर कौर, अंतरास्ट्रीय इंनरव्हील क्लब की सदस्य श्रीमती अनीता जैन, अनिल जैन, समाज सेविका श्रीमती प्रीति माटा,  समाज सेवक यशु गर्ग, समाज सेवक गुलशन भाटिया, समाज सेवक सुभाष जी, समाज सेवक मोहिंदर खुराना, समाज सेवक विशेष खुराना जी का बहुत बड़ा सहयोग रहा।  सभी बच्चो को उपहार दिए गए।

उन सभी थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो का जन्मदिन भी बड़े उत्त्साह से केक काट व् गाने गए कर मनाया गया जो अप्रैल माह में पैदा हुए थे। इस अवसर पर केयर फॉर थेलासीमिया की प्रधान श्रीमती अंजलि अरोरा, कोषाध्य्क्ष कृतिका डुडेजा, जे. के. भाटिया, रविंद्र डुडेजा उपस्तिथ थे।  श्री मनोहर पुण्यानि व् श्री रवि रतरा ने आश्वाशन दिया की वो जल्द ही बच्चो के लिए एक बहुत बड़ा कार्यक्रम करेंगे।
अंतरास्ट्रीय इंनरव्हील क्लब की सदस्य श्रीमती अनीता जैन ने आस्वस्त किया की जिस तरह रोटरी इंटरनेशनल ने संसार को पोलियो मुक्त किया है उसी तरह अंतरास्ट्रीय इंनरव्हील क्लबस मिलकर थैलासीमिया मुक्त समाज की स्थापना करेंगे।  अंत में सभी के लिए लज़ीज़ खाने का प्रबंध रोटेरियन रवि रतरा की तरफ से किया गया था जिसका सभी में आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button