गृह-परीक्षा का आयोजन

फरीदाबाद, 20 अप्रैल। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक विकासार्थ गृह-परीक्षाओं का आयोजन 18 अप्रैल 2023 से चल रहा है । महाविद्यालय में आयोजित गृह परीक्षाओं को विश्वविद्यालय रोहतक के पैटर्न अनुसार ही संचालित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी विश्वविद्यालय परीक्षाओं की बारीकियों से अवगत कराना है। महाविद्यालय में आयोजित इन गृह-परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्तांक आंतरिक मूल्यांकन में सहायक होंगे। गृह परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय के नियमों का पालन करना अनिवार्य है जैसे:- परीक्षा केंद्र में पहचान पत्र पहनना गृह परीक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है।

अनुपस्थिति रहने पर भारी फाइन लगाया जाएगा। बैग, पुस्तकें, नोट्स, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच इत्यादि परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है। ये सभी सामग्री महाविद्यालय द्वारा निर्धारित स्थान पर जमा कराएं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को गृह-परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये गृह-परीक्षा विद्यार्थियों की आगामी विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. के.एल. कौशिक ने बताया गृह-परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है।

Related Articles

Back to top button