पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेशवासियो दी सभी को ईद की शुभकामनाएं

फ़रीदाबाद :- कोरोना संकट के लम्बे समय बाद लोग सभी धार्मिक अनुष्ठान ओर त्यौहार देश में उत्साहपूर्वक मनाते हुए दिख रहे हैं। इसी कड़ी मे आज शनिवार को पूरे भारत में ईद उल फितर बहुत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में आज सामूहिक तौर पर नमाज अदा की ।

ईद के इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फ़रीदाबाद के बाबा नगर में हाजी असरफ के निवास स्थान पर जाकर सभी को ईद की बधाई दी ओर पूरे प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख एवं समृद्घि की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा की त्योहारों पर सबको समाज में आपसी सौहार्द कायम करने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है।

इसके अलावा पूर्व मंत्री विपुल गोयल बाबा नगर के ही निवासी हाजी वकील व शौकीन सलमानी के अलावा गुड्डू मेवाती के घर भी गये ओर सभी को मिठाई खिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी। इससे पहले सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूर्व मंत्री के पहुँचने पर फूल मालाओ ओर बुक्के देकर स्वागत किया ।

इस मोके पर बशीर अहमद, सदर ओल्ड फ़रीदाबाद मस्जिद बाबू इब्राहिम खान, विक्की खान, नजर मोहम्मद, हाजी मुज्जफर चौधरी, बबलू, यूनुस मलिक, शौकीन सलमानी, आसिफ सलमानी, तस्लीम, ताजू खान, हाजी वकील व अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button