भारतीय मानक ब्यूरो,फरीदाबाद शाखा कार्यालय के द्वारा ‘विश्व मानक दिवस’ के अवसर पर 10 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर 2023 तक हाॅलमार्किंग से संबंधित एक सर्वे किया गया

फरीदाबाद : यह हॉलमार्किंग संबंधित सर्वे फरीदाबाद शाखा कार्यालय के अंतर्गत आने वाले उन दो जिलों झज्जर और मेवात-नूंह में किया गया, जिनमें अभी तक हॉलमार्किंग को अनिवार्य रूप से लागू नहीं किया जा सका है । इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं व स्वर्णकारों के विचार जानना था कि वे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लागु किए गए सोने व चाँदी के आभूषणों पर लगने वाले हॉलमार्किंग संबंधी चिह्नों के बारे में कितने जागरूक हैं और क्या वे अपने जिलों में भी स्वर्ण आभूषणों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य रूप से लागू करवाना चाहते हैं या नहीं । इस सर्वे में एक सामाजिक संगठन कुछ सदस्यों ने इन जिलों के विभिन्न दुकानदारों, व्यापारियों, घरेलु महिलाओं व स्वर्णकारों के पास जाकर उन्हें भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा लागू किए नए हॉलमार्किंग सिस्टम HUID के बारे में जागरूक किया । विभिन्न दुकानदारों, उपभोक्ताओं व स्वर्णकारों ने मानक ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे इस सर्वे अभियान को बहुत सराहा और उन्होंने सरकार व बी.आई. एस. से यह आग्रह किया है कि उनके जिलों में भी हाॅलमार्किंग को शीघ्रातिशीघ्र अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाए ।

Related Articles

Back to top button