प्रधानमन्त्री के मन की बात कार्यक्रम भाजयुमो फरीदाबाद के सभी मंडलों में किये जाएंगे: राहुल राणा

फरीदाबाद – 26 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला कार्यकारिणी बैठक भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100वी मन की बात कार्यक्रम सभी मंडलों में करना तथा एक बूथ एक यूथ तैयार करने का कार्य करना है और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की ।

राहुल राणा ने फरीदाबाद जिले को पूरे हरियाणा प्रदेश में सदस्यता अभियान में नंबर वन का दर्जा देते हुए कहा कि जिस प्रकार फरीदाबाद ने 42000 सदस्यता करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है उसी प्रकार पहले भी प्रदेश द्वारा दिए गए सभी कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूर्ण किए हैं तथा उन्होंने जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जो भी साथी आने वाले नगर निगम चुनाव में चुनाव लडऩा चाहतें हैं मैं और युवा मोर्चा की पूरी टीम उसका समर्थन करेगी तथा उसकी मदद भी करेगी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी भव्य कार्यकारिणी बैठक और जिला प्रशिक्षण शिविर करते रहने चाहिए ताकि युवाओं में जोश जगे और वह सरकार की रीति नीतियों को लोगों तक पहुंचा सके क्योंकि आज का युवा ही कल का आने वाला समाज का नेता होगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने युवा मोर्चा के अपने 2 साल के कार्यकाल में अभी तक की उपलब्धियां गिनाई तथा बताया कि कैसे फरीदाबाद युवा मोर्चा ‘झंडे में डंडे का काम कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चौधरी, कुशल ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप शर्मा, शोभित अरोरा, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष योगेश तेवतिया, कार्तिक वशिष्ठ, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज,मनीष सिंह,जिला सचिव कृष्ण आर्य, पूर्व भङाना, अमित महेंद्रु, आदेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौतम भड़ाना, कार्यालय सचिव धर्मेंद्र भाटी, आईटी प्रभारी समीर टंडन, अनिकेत सिंह, सविता चौहान, हिमांशी वर्मा व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button