एक मई मजदूर दिवस को माँग दिवस के रूप में मनायेगा हरियाणा कर्मचारी महासंघ: सुनील खटाना

फरीदाबाद, 28 अप्रैल।  हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव श्री सुनील खटाना ने जारी अपने एक बयान में बताया कि आने वाली 01 मई 2023 को समस्त प्रदेश में होने वाले श्रमिक संगठनों दवारा कार्यक्रमों की भाँति जिला फरीदाबाद में भी एक मई को राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जायेगा । जिसमे सैंकड़ों की भारी संख्या में भिन्न भिन्न विभागों के कर्मचारीयों सहित तमाम मजदूर वर्ग हिस्सा लेंगे और हरियाणा कर्मचारी महासंघ के दवारा प्रदेशभर में जिला स्तर पर होने वाले तय कार्यक्रमों की श्रृंखला में इसका आग़ाज़ सुबह 10 बजे से बीके चौक स्तिथ नगर निगम मुख्यालय के गेट से करेंगे और 01 मई को होने वाले राष्ट्रीय मजदूर दिवस को अपनी माँगों के प्रति सभी कर्मचारी और मजदूर इसे माँग दिवस के रूप में मनायेंगे ।

अपने वक्तव्य में प्रदेश महासचिव श्री सुनील खटाना ने बताया कि एक मई को माँग दिवस के इस अवसर पर मुख्यरूप से श्रमिक संगठन प्रदेश सरकार से माँग करते हुए एनपीएस की प्रणाली को खत्म कर पुरानी पेन्शन की प्रणाली को बहाल करवाने की माँग के साथ साथ पुरानी एक्सग्रेसिया स्कीम को लागू करवाने, फ्री मेडिकल कैशलेस स्कीम को सभी बीमारियों पर लागू करवाने, प्रदेश में अनुबन्ध के आधार पर लगे सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने सहित हरियाणा कौशल रोजग़ार को बन्द कर आगामी सभी भर्तियों को स्थायी रोजग़ार के माध्यम से भरने, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगा इसे पूर्णत: बन्द करने, काम करने वाले सभी कच्चे कर्मियों को समान काम के एवज में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान वेतनमान देने आदि मुख्य माँगों के अनुरूप प्रदेश का आक्रोशित कर्मचारी और मजदूर वर्ग इस राष्ट्रीय मजदूर दिवस को अपनी इन माँगों के प्रति माँग दिवस के रूप में मनाने को मजबूर होगा ।

जिसके लिये हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला फरीदाबाद ने उन सभी पदाधिकारीयों से पहुँचने का आव्हान करते हुए कहा है कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी सभी विभागीय यूनियनों के प्रधान व सचिव सहित समस्त सम्मानित कार्यकारिणी व राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण, सभी ब्लॉकों व तहसील के पदाधिकारी, सभी यूनिट व सब यूनिट स्तर के पदाधिकारी, हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बंधित रिटायर्ड कर्मचारी संघ संगठन के सभी पदाधिकारी एवम हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी तमाम सभी कर्मचारी यूनियनों के सक्रिय पदाधिकारी एक मई को सुबह 10 बजे बीके चौक पर एकत्र होते हुए अपना पड़ाव डाल इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे । जिसके बाद मौके पर ही अग्रिम रणनीति तय कर दिशा दी जायेगी ।

Related Articles

Back to top button