ट्रैफिक के नियमों की हमेशा पालना करें:विशेष राणा

फ़रीदाबाद। उपायुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशअनुसार एवं सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन,गुरुग्राम फरीदाबाद टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड एवम् ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने शुक्रवार पाली चौकी फरीदाबाद पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया जिस में विशेष राणा ने बताया कि आप हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट आई एस आई मार्क ही लगाए इस समय पूरा शहर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत को हमेशा ही समझे जो लोग हेलमेट पहनकर सड़क पर चल रहे थे और सीट बेल्ट लगाकर चल रहे थे उनको फूलों के द्वारा सम्मानित किया गया और उनको बताया गया कि आप बहुत ही भाग्यशाली हैं आप ट्रैफिक के नियमों की पालना कर रहे हैं तो आप से निवेदन है आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें सड़क सुरक्षा पर ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया इस अभियान में लोगों को बताया गया कि 15 फरवरी 2023 से 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना है इसलिए बच्चों को हेलमेट पहनाएं आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें, अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो आपको डबल जुर्माना नेशनल हाईवे पर भरना पड़ेगा , मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं नशे से हमेशा ही दूर रहें अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं सड़क के नियमों की हमेशा ही पालना करें सड़क पर चलते समय झगड़े बिल्कुल नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें साइकल वालों का सम्मान हमेशा करें और एक दूसरे को सड़क पर हमेशा ही सहयोग करें अगर सड़क पर कोई हादसा हो जाता है तो आप उसको तुरंत अस्पताल पहुंचा दें उसके लिए भारत सरकार ने गुड् स्मार्ट ईयर अवार्ड घोषित कर रखा है इसलिए सड़क पर सहयोग करें आपको पुलिस बिल्कुल परेशान नहीं करेगी एंबुलेंस को रास्ता दे हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा.
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं बल्कि परिवार को देखकर पहने।
इस स्पेशल विशेष अभियान में फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर आदरणीय गौरव अंतिल, विशेष राणा कोरिडोर कंट्रोल मैनेजर, रजनीश तिवारी रिवेन्यू मैनेजर, टोल प्लाजा मैनेजर मनोज कुमार , प्लाजा मैनेजर नीतू धवन , एडमिन साकिब खान प्लाजा मैनेजर ओमवीर सिंह एवं नवीन कुमार एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से जसवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया | ट्रैफिक पुलिस ने एवं पाली चौकी की पूरी टीम ने बहुत ही सहयोग दिया हम उनके शुक्रगुजार हैं उन्होंने अपना मार्गदर्शन सड़क पर लोगों को दिया

Related Articles

Back to top button