क्राइम ब्रांच 56 ने कैंटर चोरी के मुकदमे में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में 1 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुनीर है जो फरीदाबाद के धौज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को वर्ष 2022 के चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। जून 2022 में आरोपी ने धोज एरिया से एक आईसर कैंटर चोरी किया था और इसे चोरी करके भागने की फिराक में था कि पुलिस नाके को देखकर आरोपी इसे सैनिक कॉलोनी के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा चोरी किए गए कैंटर को उसी दिन बरामद करके आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदल बदलकर रहने लगा जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ चोरी के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह बहुत ही शातिर का चोर है जो मौका लगते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।