हेलमेट सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि परिवार, संबंधित संस्थान आदि को भी बचाता है : डॉ एम पी गुप्ता

रक्तदान के शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित

फरीदाबाद, 04 मई। हेलमेट सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि परिवार, संबंधित संस्थान आदि को भी बचाता है, क्योंकि दोपहिया से सड़क पर चलते समय दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना होती है ऐसे में हेलमेट से जान बचने का चांस रहता है, उपरोक्त बात लिंग्यास विद्यापीठ के  वाइस चांसलर डॉ एम पी गुप्ता के रक्तदान शिविर का उद्धघाटन के समय बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा। लिंगयास विद्यापीठ में रक्तदान शिविर का आयोजन  विक्टोरा इंडस्ट्रीज,  लिंग्यास विद्यापीठ, रोटरी क्लब फरीदाबाद इस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ जिसमे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं व् स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लिंग्यास विद्यापीठ के प्रो वाइस चांसलर डॉ एम के सोनी ने बताया की रक्तदान  से जरुरतमंदो व् थैलासीमिया पीडि़त बच्चो को सहयता मिलती है साथ ही छात्र छात्राओं को सामाजिक दायित्व के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास रहता है। लिंगयास के डायरेक्टर दिनेश सरदाना ने बताया की शिविर से पहले बच्चो को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिसके फलस्वरूप बढ़ी संख्या में शिविर में बच्चे भाग ले रहे है।

एस एस बांगा जी के  रक्तदान शिविर  को एक अभियान के रूप में चलाने और साथ साथ रक्तवीरो को हेलमेट दे कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की पहल को विश्वविद्यालय  के चांसलर सहित, मैनेजमेंट, स्टाफ व् बच्चो ने अनोखा पहल बताया। रोटरी क्लब ईस्ट के प्रधान कुलवीर सचदेवा ने बताया कि बांगा जी के प्रयास से  रक्तवीर  रक्तदान के साथ साथ सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक हो रहे है क्योंकि सड़क दुर्घटना में दुपहियों वाहनों से चलने वाले हेलमेट नहीं लगाने कि वजह से  प्रतिवर्ष लाखो लोगो कि जान जाती है। विक्टोरा इंडस्ट्रीज के सी एॅफ़ ओ विशाल माहेश्वरी ने  रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे रक्तवीरो को हेलमेट उपहार देते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में समझाने के साथ खुद व् समाज को जागरूक करने का अपील किया। रोटरी ईस्ट के डायरेक्टर ब्लड डोनेशन एचएल भूटानी ने बताया की आज के शिविर में युवाओं ने अति उत्साह के साथ बच्चो ने भाग लिया, आज  के शिविर में 150 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस मौके पर डॉ सुशांत राजपुत, चैतन्य, डॉ स्मृति, रोटरी फरीदाबाद ईस्ट अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा, रोटेरियन सुभाष कुमार,रोटेरियन निर्मल मेहंदले,रोटेरियन सुभाष त्यागी,रोटेरियन दिनेश सदाना, सचिन मडोतिया कॉर्डिनेटर रोटरी फरीदाबाद ईस्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button