परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का रोडवेज कर्मचारियों ने किया आभार व्यक्त

बल्लभगढ़, 06 मई। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आज शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का उनके कार्यालय पहुंचकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कर्मचारियों का मीठा मुंह करा कर उन्हें भी इमानदारी से बेहतर कार्य करने की बात कही। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जो इतनी बड़ी संख्या में बसें शामिल की गई है, यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।

कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर कर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद जताया और कहा कि आज परिवहन मंत्री ने रोडवेज विभाग में जान डालने का काम किया है। रोडवेज के मकैनिक राकेश का कहना है कि उनके 34 वर्ष की इस नौकरी में पहली बार हरियाणा रोडवेज में इतनी भारी संख्या में बसों को शामिल किया गया है। जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

You might also like