विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में फरीदाबाद को मिला दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान: डीसी विक्रम सिंह

महामहिम राज्यपाल एवं हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री बंडारू दत्तात्रेय ने की विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

फरीदाबाद, 08 मई।  फरीदाबाद शाखा द्वारा दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई कढाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित क्रिया कलापों का सचित्र प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसके अनुसार फरीदाबाद  के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गतिविधियों के प्रदर्शन आधार पर आंकलन कमेटी द्वारा जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के बेहतर प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों में सम्मिलित करते हुए द्वितीय स्थान पर रखा गया तथा राज्य शाखा द्वारा निर्धारित इनाम राशि पचहत्तर हजार की धनराशि चेक के रूप में धनराशी प्रदान की गई।  आपको बता दें कि आज सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में किया गया जिसमें महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी जिला शाखाओं द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

उपायुक्त विक्रम सिंह एवं जि़ला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में वाईस चेयरपर्सन श्रीमति सुषमा गुप्ता एवं डॉ. मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी चंडीगढ के दिशा-निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रकल्पों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी जिला शाखाओं द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद शाखा द्वारा दिव्यांगजन सेवा, तपेदिक रोगी कल्याण सेवा, प्राकृतिक चिकित्सा, सिलाई कढाई प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आदि से सम्बंधित क्रिया-कलापो का सचित्र प्रदर्शन महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसके अनुसार फरीदाबाद के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए गतिविधियों के प्रदर्शन आधार पर आंकलन कमेटी द्वारा जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के बेहतर प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनियों मे सम्मिलित करते हुए द्वितीय स्थान पर रखा गया तथा राज्य शाखा द्वारा निर्धारित इनाम राशि पचहत्तर हजार की धनराशि चेक के रूप में सचिव बिजेन्द्र सौरोत को महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा अपने कर कमलों से सौंपी गई तथा महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं की सराहना की।

इसमें कार्यक्रम मे भागीदारी हेतु पुरुषोत्तम सैनी जि़ला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ राकेश कुमार फिजियोथेरेपिस्ट, जयपाल सिंह, टीबी कोर्डिनेटर मधु भाटिया, डॉ. एमपी सिंह, दर्शन भाटिया, अरविंद कुमार, पवन कुमार, ज्ञान प्रकाश, भगवान दास प्रसाद के अलावा दिव्यांगजन निर्मल, राजू की भागीदारी सराहनीय रही। अंतराष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस पर एक यादगार शानदार कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 15 फरीदाबाद में किया गया। विषय था केयर शेयर अवेयर यानि ग्रस्त बच्चो की केयर, लोगो को अपने विचार शेयर करना व् लोगो को बीमारी के बारे में सचेत करना। कार्यक्रम की शुरुआत मई माह में पैदा हुए बच्चो का जन्मदिन मनाया गया जिसमे समाजसेवक श्री ध्रुव बतरा श्रीमती रुपाली बतरा व् उनके पुत्र शामिल हुए।  मई माह में ही श्री ध्रुव बतरा के पुत्र जन्मदिन था सो उन्होंने थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के साथ अपनी खुशिया एक शानदार केक काट कर बांटी सभी बच्चो को उपहार दिए गए। इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम जिसमे हरियाणा के जानेमाने गायक एम् सोनी व् उनकी टीम द्वारा बच्चो का मनोरंजन किया। अब बारी  थी हरयाणा के मशहूर गायक यु के हरियाणवी की जिन्होंने अपने मशहूर गाने प् बच्चो को खूब डांस करवाया  उनके गए गाने घुंघरू टूटन दे व् तगड़ी के झोल जो बच्चो को बहुत पसंद बच्चे तो बच्चे वहा  उपस्तिथ श्रोताओ जिनमे डी सी पी राजेश चेची, प्रवेश मालिक, नीरज चावला, राकेश भाटिया, अनीता जैन, संदीपिका वशिष्ठ, मोनिका कोहली अपने आपको नहीं रोक पाए व् बच्चो संग खूब मस्ती से डांस किया
इस अवसर पर उन गणमान्य लोगो को सम्मानित किया गया जो संस्था की तन मन धन से सेवा कर रहे है उनमे विशेष है अर्जित चावला, इनरव्हील क्लब की सदस्य श्रीमती अनीता जैन, समाज सेवक बी. आर भाटिया, भारत डुडेजा, इनरव्हील क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन की प्रधान श्रीमती संदीपिका वशिष्ठ, समाज सेवक कविश सलूजा, समाज सेवक वी. के. मालिक, समाज सेवक मनोज भाटिया, प्रवेश मालिक मिशन जाग्रति, हरयाणवी गीतकार श्री मुकेश जाजी, अभिनेता मुरारी कुमार, समाज सेवक प्रदीप मोदी, समाज सेवक राजीव मंगला, समाज सेवक सत्यवीर डगर, हरयाणवी गायक यू. के. हरयाणवी, समाज सेवक विपिन जी, डी सी पी राजेश चेची, गीतकार राकेश माजरिया, समाज सेवक कुलभूषण मेयर, समाज सेवक ध्रुव बतरा व् नरराज चावला प्रधान आर डब्लू ऐ सेक्टर 15 फरीदाबाद
मंच सञ्चालन एकता रमन ने बेखुबी से किया। अंत में सभी बच्चो को उपहार आर डब्लू ऐ सेक्टर 15 फरीदाबाद, श्री विष्णु सुरेका मौर्या उद्योग, श्रीमती मोनिका कोहली मॉडल एक्टर, श्री ध्रुव बतरा द्वारा दिए गये उपहार पाकर बच्चे बहुत ही खुश नजऱ आये।

Related Articles

Back to top button