जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में महिला अधिकारों पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

फरीदाबाद :  जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के महिला कल्याण प्रकोष्ठ के अंतर्गत आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा आज महिला अधिकारों पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा के स्कूल ऑफ लॉ में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुषमा सिंह मुख्य वक्ता रहीं। व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता आईसीसी की अध्यक्ष प्रो. नीलम तुर्क ने की।

व्याख्यान का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ावा देना और इन अधिकारों को बनाये रखने के लिए जानकारी एवं संसाधनों को सशक्त बनाना था। व्याख्यान के दौरान डॉ. सुषमा सिंह ने महिला अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न और ऐसे मुद्दों पर चर्चा की गई जोकि कानूनी ढांचे में शामिल हैं। व्याख्यान में काफी संख्या में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा अपने विचारों एवं अनुभव साझा किये। इस अवसर पर बोलते हुए आईसीसी की अध्यक्ष प्रो. नीलम तुर्क ने महिला अधिकारों के प्रति विश्वविद्यालय समुदाय को संवेदनशील बनाने के महत्व पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button