पांचों शहरों में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

12वीं कक्षा में मानव रचना सेक्टर-14 फरीदाबाद की निहारिका गोयल ने 98.8 फीसदी और चार्मवुड विलेज की ध्वनि जैन ने हासिल किए 98 प्रतिशत अंक

फरीदाबाद, 13 मई । मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में शानदार परिणाम लाकर एक बार से अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। उत्तर भारत के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, लुधियाना और मोहाली स्थित आठों स्कूलों ने दसवीं और बारहवीं में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ अपनी छाप छोड़ी है। सभी स्कूलों में कक्षा 10वीं में परीक्षा देने वाले कुल 765 छात्रों और कक्षा 12वीं में कुल 614 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

12वीं कक्षा में प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने केमिस्ट्री में 100, अंशुमन और चैतन्य ने बिजनेस स्टडीज में 100, कृष ने अकाउंट में 100 अंक हासिल किए। 10वीं में अंग्रेजी में- सहज बजाज, मानसी गोयल; सोशल साइंस में पीहू बंसल, सैयांश दास, छवि मित्तल ने 100 अंक हासिल किए। 12वी में बिजनेस स्टडीज में राधिका मनचंदा ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। कनन भाटिया ने राजनीति विज्ञान और महप्रीत कौर पाहवा ने अकाउंटेंसी में 100 अंक पाए। 10वी कक्षा में विज्ञान विषय में इशिता शर्मा, सार्थक जैन, देवाशं भड़ाना और अंशिका गुप्ता ने 100 अंक हासिल किए। दृष्टि लोवे ने अंग्रेजी में 100 अंक पाए।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी स्कूलों के टॉपर्स सहित प्रिंसिपलों, कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी। मानव रचना स्कूल सेक्टर-14 की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती ममता वाधवा, चार्मवुड विलेज स्कूल प्रिंसिपल दिवजोत कौर, गुरुग्राम सेक्टर- 46 डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती धृति मल्होत्रा , सेक्टर-51 गुरुग्राम प्रिंसिपल श्रीमती पूजा पुरी, प्रिंसिपल नोएडा स्कूल श्रीमती निंदिया साकेत , प्रिंसिपल मोहाली स्कूल श्रीमती तरुना वशिष्ठ, प्रिंसिपल लुधियाना स्कूल श्रीमती अंजू धवन ने भी शानदार परिणाम पर सभी को शुभकामनाएं दी। डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, ”छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व स्कूल प्रिंसिपलों की कड़ी मेहनत और लगन से ही ये सफलता मिलती है। परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हूं और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

स्कूल में समग्र विकास पर फोकस किया जाता है यही वजह है कि पढ़ाई के साथ खेलकूद, प्रौद्योगिकी और साहित्यिक गतिविधियों में भी छात्रों की उपलब्धियां शानदार रहती है। डॉ. अमित भल्ला ने सभी को बधाई देते हुए कहा, ” मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों ने 100त्न परिणाम के साथ खुद को साबित किया है। हम सभी इस उपलब्धि से बेहद खुश और उत्साहित हैं। ये सफलता हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, सहयोगियों और प्रिंसिपलों और प्रदान किए गए अवसरों और उनकी कड़ी मेहनत के बूते ही संभव हो पाई है।

कार्यकारी निदेशक श्रीमती दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, डॉ. सन्नी बंसल, श्री गौरव राय और श्री लवकेश मागू ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की सफलता पर खुशी जताई। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक श्रीमती संयोगिता शर्मा ने कहा, “10वीं और 12वीं के छात्रों की इस शानदार सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों का भी पूरा योगदान है। हमारा उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। सभी छात्रों को भविष्य में अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का उद्देश्य बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए हर छात्र को प्रतियोगी माहौल और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button