निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी

फरीदाबाद, 13 मई। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा थेलासीमिया ग्रस्त बच्च्चो को सेक्टर 15 फरीदाबाद के सामुदायिक केंद्र में निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। साथ ही बच्चो को सुविधा पूर्वक रक्त चढ़ाने के लिए निशुल्क फिल्टर्स भी दिए गए।

इस अवसर पर आर. डब्लू. ए. सेक्टर 15 के प्रधान श्री नीरज चावला, आर डब्लू ऐ सेक्टर 7 ए फरीदाबाद के प्रधान बी. पी.एस. उप्पल, श्री दिनेश भोला, श्री ध्रुव बतरा जी ने उपस्तिथ होकर बच्चो का व् संस्था के पदाधिकारियों का उत्त्साह बढ़ाया। दवाइयों के लिए समाज सेवक श्री बी. आर. भाटिया, श्री मुकेश अग्रवाल, शिवालिक सी. एस. आर. फाउंडेशन, श्री गुलशन भाटिया, श्री लक्ष्मण कुकरेजा, श्रीमति अनीता जैन [ सदस्य अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील क्लब ] श्रीमती माला ऋषि चेयरमैन इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 301, श्रीमती संदीपिका वशिष्ठ प्रधान इनर व्हील क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन फरीदाबाद, समाज सेवक श्री जितेंद्र भाटिया बंटी [होटल डिलीट], समाज सेवक श्री दीपक भसीन, समाज सेविका श्रीमती रुपाली बतरा, श्रीमती मोनिका कोहली [मॉडल एक्टर] का विशेष सहयोग रहा।

सभी बच्चो के नाश्ते का प्रबन्ध परफेक्ट बेक व् आर डब्लू ऐ सेक्टर 15 के द्वारा किया गया जिसका बच्चो व् उनके अभिभावकों ने आनंद लिया। आर. डब्लू ऐ. सेक्टर 15 के प्रधान श्री नीरज चावला ने आस्वस्त किया जब भी कभी संस्था को किसी भी प्रोग्राम के लिए आर डब्लू ऐ सेक्टर 15 के सामुदायिक केंद्र की आवश्यकता होगी वो हमेशा हाजिऱ होगी। अंत में संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा व् मेम्बर श्री जे. के. भाटिया ने सभी लोगो का धन्यवाद किया जिन्होंने आज के कार्यक्रम में उपस्तिथ होकर बच्चो का होंसला बढ़ाया।

You might also like